पटना में इलाज के दौरान जिला खेल पदाधिकारी का निधन, पूर्णिया में कई जगहों पर शोक सभा का आयोजन
पूर्णिया के जिला खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार की इलाज के दौरान पटना में आकस्मिक निधन हो गया। इस खबर के बाद खेलप्रेमियों में शोक की लहर छा गई।पिछले एक महीने से वह किडनी के बीमारी से पीड़ित थे। इसके अलावा मधुमेह भी था। इनके निधन पर समाहरणालय सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। मृतात्मा के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना किया। समाहरणालय के सभागार में डीडीसी मनोज कुमार सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खेल पदाधिकारी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शोकसभा में अपर समाहर्ता तारिक इकबाल,नगर निगम के आयुक्त विजय कुमार सिंह, सभी जिला और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। दिवंगत जिला खेल पदाधिकारी पूर्णियां और कटिहार जिले के प्रभार में थे। इनके निधन पर पूर्णियां जिला खेल संघ के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया। इसको लेकर जिला स्कूल में भी शोकसभा हुई जिसमें मौन धारण कर श्रद्धाजलि अर्पित किया गया। खेलप्रेमी हरिओम झा ने कहा कि रणधीर कुमार बेहद सौम्य और शांत स्वभाव के नेकदिल इंसान थे। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, खोखो और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध कराने और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते थे।उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिला खेल संघ उनके परिवार के साथ खड़ा है।और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।