PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 21 मामलों की सुनवाई,7 मामले का हुआ निष्पादन।

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मैं वर्ष 2021 ईस्वी में कोरोना संक्रमण के बावजूद भी 1022 मामले आए घरेलू हिंसा दहेज प्रथा शराबी पति द्वारा प्रताड़ना पुत्र द्वारा माता पिता के भरण पोषण में तकलीफ देने से संबंधित मामला आया जिसमें 475 मामलों का निष्पादन किया गया। यह जानकारी केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने दी उन्होंने बताया आज इस केंद्र में कुल 21 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 7 मामलों को निष्पादित किया गया।वहीं 5 को समझा-बुझाकर उसका घर बसा लिया गया जो को नहीं समझने के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय जाने की सलाह दी गई। बावजूद भी 1022 मामले आए घरेलू हिंसा दहेज प्रथा शराबी पति द्वारा प्रताड़ना पुत्र द्वारा माता पिता के भरण पोषण में तकलीफ देने से संबंधित मामला आया जिसमें 475 मामलों का निष्पादन किया गया यह जानकारी केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने दी। केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने बताया आज इस केंद्र में कुल 21 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 7 मामलों को निष्पादित किया गया पांच मामलों में समझौता हुआ 2 को थाना अथवा न्यायालय भेज दिया गया।एक मामला पूर्णिया थाना क्षेत्र की एक लड़की का आया जिसकी शादी उत्तर दिनाजपुर दलखोला के साथ हुई थी लड़की द्वारा शिकायत की गई उसका पति शराब पीकर उसके साथ में उचित क्या करता है वह लड़की बड़ी ही इमानदारी पूर्वक इस सच्चाई को भी रखा उसके सास ससुर से उसे कोई शिकायत नहीं है केंद्र के सदस्यों ने शराबी पति को जमकर फटकार लगाई शराब नहीं पीने की कसम खिलाई उसने उसने बंधपत्र भी बना कर दिया कि भविष्य में न तो शराब पिएगा न पत्नी को मारपीट करेगा यह समझौता होने के बाद खुशी खुशी दोनों केंद्र से विदा होगा दोनों के अभिभावक भी मौजूद थे एक मामला पूर्णिया शहर के सदर थाना क्षेत्र की एक लड़की का आया जिसकी शादी उत्तर दिनाजपुर दलखोला के लड़के के साथ हुई थी लड़की द्वारा शिकायत की गई उसका पति शराब पीकर उसके साथ में मारपीट किया करता है वह लड़की बड़ी ही इमानदारी पूर्वक इस सच्चाई को भी रखा उसके सास ससुर से उसे कोई शिकायत नहीं है केंद्र के सदस्यों ने शराबी पति को जमकर फटकार लगाई शराब नहीं पीने की कसम खिलाई उसने उसने बंधपत्र भी बना कर दिया कि भविष्य में न तो शराब पिएगा न पत्नी को मारपीट करेगा यह समझौता होने के बाद खुशी खुशी दोनों केंद्र से विदा होगा दोनों के अभिभावक भी इस अवसर पर मौजूद थे ।एक मामला गुलाब बाग कहां आया जिसमें पति की शिकायत थी की पत्नी उसके साथ रहना नहीं चाहती है वह भी बताया कि उसकी बूढ़ी मां है जो हमेशा बीमार रहती है तथा में उसका इकलौता पुत्र हूं मुझे पत्नी रहते हुए मां का पांव दबाना पड़ता है। शादी के ओ जाने के वक्त में लड़की उसका मोबाइल नंबर लिखें जिस पर वह करती थी कि दोबारा नमक एक बरा चावल चावल उसका खुशी-खुशी गुजारा हो जाएगा लड़का वैष्णव था वही लड़की मांस मछली खाने वाली थी इसी बात पर दोनों में बराबर झंझट हुआ करता था यह जानते हुए कि लड़का वैष्णव है उसने उसे अंडा खिला दिया इसके बाद भी लड़का लड़की को रखना चाहता था पिंटू लड़की रहने के लिए तैयार नहीं हुई इसलिए उसे था ना तो आ जाना जाने का सलाह दिया गया। मामला को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के संयोजिका शाह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति व संत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई ।एक मामला पूर्णिया शहर के मधुबनी की एक लड़की का आया जिसकी शादी उत्तर दिनाजपुर दलखोला के साथ हुई थी लड़की द्वारा शिकायत की गई उसका पति शराब पीकर उसके साथ में उचित क्या करता है वह लड़की बड़ी ही इमानदारी पूर्वक इस सच्चाई को भी रखा उसके सास ससुर से उसे कोई शिकायत नहीं है ।केंद्र के सदस्यों ने शराबी पति को जमकर फटकार लगाई शराब नहीं पीने की कसम खिलाई उसने उसने बंधपत्र भी बना कर दिया कि भविष्य में न तो शराब पिएगा न पत्नी को मारपीट करेगा यह समझौता होने के बाद खुशी खुशी दोनों केंद्र से विदा हो गये।दोनों के अभिभावक भी इस अवसर पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *