PURNEA

रिंटू सिंह हत्याकांड को लेकर राजद ने प्रेस को किया संबोधित।

पूर्णिया के धमदाहा से राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव,आरजेडी के बाबूल कुमार खॉ और जिला के दर्जनों जिला पार्षद प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।प्रेस को संबोधित करते हुए दिलीप यादव ने बताया कि विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या एक राजनीतिक साजिश का दुष्परिणाम है।और इसमें वहां की जनता एवं उनके परिजनों के साथ जो विपत्ति आई है,इस घड़ी में राजद परिवार उनके साथ खड़ा है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री लेसी सिंह ने साजिश करके उनकी हत्या करवाई है। इससे पूर्व भी रिंटु सिंह के संबंधी बेनी सिंह की हत्या सरे आम धमकी देकर करा कराया गया था।उनके परिजनों ने उस समय भी आरोप लगाया था,लेकिन प्रशासन ने उस समय भी कोई कार्यवाई नही की थी।हमारी मांग है की इस दोनों घटना की कड़ी को एक साथ जोड़ कर देखे।अगर इस केस में पुलिस प्रशासन सक्षम नहीं है तो पूरे परिवार को न्याय दिलाने हेतु तुरंत इस केस को सीबीआई के हवाले किया जाए।वही सुशासन का ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार जी को चाहिए कि अविलंब लेसी सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करे।इस घटना में लेसी सिंह के परिवार गोली मारकर भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में सरेआम देखा जा रहा है।जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता है।लेसी सिंह की संलिप्तता इस हत्या में है या नहीं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिये।रींटू सिंह के परिजनों और राजद का यह मानना है कि उनके मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये।जिससे जांच प्रकिया प्रभावित नहीं हो पाए और मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।अंत मे उन्होंने यह भी कहा कि अगर एसपी के कहे 48 घण्टे में हत्यारे की गिरफ्तारी,और सीबीआई जांच नहीं होती है,तो राजद उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है।वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद सदस्यों ने भी बताया कि जिस तरह पूर्व जिला परिषद सदस्य की हत्या कर दी गई,इससे हमलोगों को भी भय लग रहा है।हमें भी प्रशासनिक सुरक्षा दी जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *