PURNEA

पूर्णिया जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया पूर्व प्रखंड में “अभियान किताब दान”का किया गया शुभारंभ।

जिले के पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय के प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय अभियान किताब दान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ जिला अपर समाहर्ता,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीसीएलआर, अंचलाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम के शुरुआत में जिलाधिकारी के पहुंचने पर अंचल कार्यालय परिसर में पुलिस बलों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वहीं उपस्थित छात्रों द्वारा स्वागत गान गाकर जिला अधिकारी का स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान कई लोगों द्वारा अभियान किताब दान के तहत कई किताब का दाम किया गया किताब दान करने वाले लोगों को जिला पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।शुभारंभ के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कुल 246 पंचायतों में मिनी पुस्तकालय खोला जा रहा है। जिसके लिए अब तक लगभग 66000 से अधिक किताबों का संग्रहण किया जा चुका है।उन्होंने कहा की मिनी पुस्तकालय को लेकर पूर्णिया के लोगों का जन आंदोलन की तरह अपार समर्थन मिल रहा है,इसके लिए पूर्णियावासी धन्यवाद के पात्र हैं।फिलहाल इसकी शुरुआत कर पूर्णिया के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पुस्तकालय का उद्घाटन कर दिया गया है।और 31 मार्च तक लक्ष्य है कि लगभग 100 पुस्तकालय खोल दिया जाय।वहीं जून के अंत तक में सभी 246 पंचायत में पुस्तकालय खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *