PURNEA

प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय कार्यालय का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास साढ़े 6 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से पूर्णियां में क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है। यानि अब यहां से कोसी और पूर्णियां प्रमंडल की मानिटरिंग होगी। शहरीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे पूर्णियां में वायु की शुद्धता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी तेजी से काम होगा और मानक पैमाने से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वालों पर नकेल भी कसी जाएगी। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मरंगा के औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन का उपमुख्यमंत्री सह जलवायु वन परिवर्तन तारकिशोर प्रसाद ने शिलान्यास किया। वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय पटना, मुजफ्फरपुर में कार्यरत है। मरंगा बियाडा में स्थित 16 हजार वर्गफीट औद्योगिक क्षेत्र में कुल 675.87 लाख की लागत क्षेत्रीय कार्यशाला सह प्रयोगशाला का निर्माण होगा। तीन मंजिले भवन में क्षेत्रीय पदाधिकारी आर ओ के अलावा अन्य कर्मी भी बैठेंगे। भवन के भूतल का क्षेत्रफल 2297.37 वर्गफीट प्रथम तल का 4800 वर्गफीट और द्वितीय तल का 4130 फीट होगा। वाहनों की पार्किंग के लिए 2502.63 वर्गफीट रखा गया है। भवन का कुल एरिया 13 हजार 730 वर्गफीट का होगा। शिलान्यास के मौके पर सदर विधायक विजय खेमका एमएलसी दिलीप जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने रिबन हटाकर शिलान्यास किया। मंचासीन लोगों में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डा0 अशोक कुमार घोष, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह प्रबंध निदेशक विनीत कुमार, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल, डीएम राहुल कुमार, एसपी दयाशंकर, जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आगत अतिथियों का बुके देकर बारी बारी से स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा किया क्षेत्रीय कार्यालय कोसी और सीमांचल वासियों के लिए वरदान साबित होगा। अब लोगों को पटना की दौड़ नहीं लगानी होगी। यहां ऑफिस खुलने से प्रदूषण के स्तर की भी निगरानी होगी तथा कल कारखाने और वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जित पदार्थों से प्रभावित हो रहे वातावरण की देखरेख होगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक घोष ने कहा कि यहां लेबोरेटरी के भी सुविधा होगी जिसमें प्रदूषण के स्तर की जांच होगी और कहीं से शिकायत मिलने पर नमूना का संग्रह कर उस इलाके के हवा की शुद्धता की माप की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में भागलपुर बरौनी और गया में भी क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *