PURNEA

पूर्णिया पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत कुल -6 वांछित अपराधीकर्मी गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दयाशंकर भा0पु0से0 के द्वारा जिले के सभी थाना अध्यक्ष / ओ0पी0 अध्यक्ष को विभिन्न कांडों के सफल उद्भेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक-20.02.2021 को विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 6 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना की संक्षिप्त विवरणी :-
(1)
सदर थाना अंतर्गत दिनांक- 17.02.21 को रात करीब 10:30 बजे माननीय सांसद के भाई पर अपराध कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। वादी के लिखित आवेदन के अनुसार 6 नामजद अभियुक्तों एवं 7-8अन्य अभियुक्तों के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या-77/21 दिनांक-18-02-21 दर्ज किया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आज दिनांक-20.02.21 को दो नामजद अभियुक्त (1) संजीव सिंह उर्फ सरला पिता- धीरेंद्र सिंह (2) बाबू साहब झा उर्फ मधुकांत झा पिता – शोभा कांत झा को गिरफ्तार किया गया है।
(2) थाना कांड संख्या 130/20 धारा 272,273,411,413 भा0 द0 वी0 30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्तों (1) मुकेश कुमार ग्राम बरसौनी एवं( 2) मनोज चौधरी लोकनाथ पारा (दालकोला) जिला उतर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार शराब एवं कई अपराधिक कांडो में वांक्षित रहे है एवं मनोज चौधरी दालकोला में रह कर शराब तस्करी में सम्मिलित रहे है और कई कांडो के वांछित भी रहे है ।
(3)
के0हाट सहायक थाना कांड संख्या 157/21 दिनांक -18.02.21 धारा 302,120B,34 भा0 द0 वि0 एवं आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त(1) अविनाश कुमार सिंह, पिता- सदानंद सिंह,साकिन -आश्रम रोड काली मंदिर थाना- के0 हाट सहायक जिला -पूर्णिया (2) प्रसन्ना कुमार श्रीवास्तव उर्फ प्रशांत कुमार वर्मा,पिता -श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव साकिन -सिपाही टोला थाना -के0 हाट (मधुबनी टी0ओ0पी0) जिला -पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है।
घटनास्थल से एफ 7.65 का खोखा बरामद किया गया।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का घटना के समय का फुटेज भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 65 बी के तहत प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *