पूर्णिया में नववर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्साह,लोगों ने धूमधाम से जश्न मनाया।

नववर्ष 2021 को लेकर पूर्णिया के लोगों में एक नया उत्साह देखा जा रहा है।जहाँ एक तरफ पिछले वर्ष लोग पूरी तरह से कोरोना त्रासदी का शिकार रहे ,2020 में आजादी से नहीं घुम पाने के वजह से आज नववर्ष के मौके का लोगों को बेसब्री से इंतजार था,लोगों ने घर से बाहर निकलकर मंदिर मे पूजा किया,एवं अनेकों लोग पार्क में घूमते नजर आए।पूर्णिया के जनता चौक स्थित धुर्व उद्धान में लोगों ने अपने परिवार,दोस्त,बच्चों के साथ काफी मौजमस्ती की,और अपने अपने अंदाज में नववर्ष 2021 का स्वागत किया एवं धूमधाम से नए साल के आगमन पर जश्न मनाया।ध्रुव पार्क को नववर्ष के आगमन पर लोगों के मनोरंजन के लिए खोल दिया गया है,लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिना मास्क के पार्क में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचोंबीच स्थित राजेन्द्र बाल उद्धान को कोरोना के खतरे को देखते हुए खोलने की इजाजत नहीं मिली, जिस कारण राजेंद्र बाल उद्धान घूमने आए कुछ लोग वापस निराश होकर वापस जाते दिखाई दिये, और लोगों को दूसरे जगह जाना पड़ा।