पूर्णिया में 17 अगस्त को हुये गोलीकांड का मुख्य 2 आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।
पूर्णिया में के-हाट थाना अंतर्गत दिनांक -17.08.2021 को पूर्णिया कॉलेज के पास स्थित आर्या गो कैब के ऑफिस में इसके संचालक अभिनय कुमार को तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा गोली मार दी गई थी।इस संबंध में वादी अभिनय कुमार के फर्द बयान के आधार पर राहुल पीयूष पिता-प्रमोद कुमार साकिन- फतेहपुर थाना नाथनगर जिला भागलपुर सन्नी उर्फ उज्जवल कुमार चौधरी पिता शशि भूषण चौधरी साकिन-असरगंज थाना बाथ जिला भागलपुर एवं अन्य तीन अज्ञात के विरुद्ध गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में के हाट थाना कांड संख्या-746/21 दिनांक-17.08.21 धारा-307/24 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।इस कांड के त्वरित उदभेदन तथा अपराधियों को साक्ष्य सहित गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ श्री दयाशंकर (भापुसे) के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री आनंद पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य के हाट थाना अध्यक्ष पुनि अनिल कुमार सिंह,पुअनि रंजीत कुमार तथा तकनीकी शाखा के अन्य कर्मी शामिल थे।गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना होने से 48 घंटे के भीतर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड का पूर्ण उदभेदन कर लिया गया।तथा घटना में शामिल तीन शूटर की पहचान की गई।इस टीम के द्वारा कांड में शामिल दो शूटर (1)उज्जवल कुमार चौधरी पिता शशि भूषण चौधरी साकिन- असरगंज थाना बाथ जिला भागलपुर (2) सुधांशु आनंद उर्फ बिट्टू यादव पिता – संजय कुमार साकिन सकरा थाना-राजुल ज़िला- बांका को घटना में प्रयुक्त अग्नियास्त्र, बुलेट मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस के समक्ष पूछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि राहुल पीयूष पिता-प्रमोद कुमार साकिन- फतेहपुर थाना नाथनगर जिला भागलपुर का इस कांड में वादी अभिनव के साथ व्यापार के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था।जिस कारण राहुल पियूष द्वारा इन दो शूटरों को वादी अभिनव कुमार के हत्या करने का सुपारी दिया गया था।राहुल पियूष ने इस हत्या के बदले शूटर सन्नी को अपना बुलेट मोटरसाइकिल दिया था तथा काम खत्म होने के पश्चात पैसे देने का वादा किया था।शेष दो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।