BIHAR

हॉर्न देकर साइड मांगने पर मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों ने गाड़ी पर लाठी-डंडे और भाला से किया हमला।

Karihar

कटिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान भीड़ का दिखा तालिबानी चेहरा।ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने वाहन पर लाठी-डंडे भाला से किया हमला।एक व्यक्ति घायल।कोढा थाना में मामला करवाया गया दर्ज।वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की कर रही है पहचान।सवाल उठता है की सरकार ने जुलूस पर प्रतिबंध लगाया था तो फिर कैसे निकला जुलुस।क्या कर रही थी प्रशासन ?कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर में मोहर्रम जुलूस में स्कोर्पियो ने मारी ठोकर,जुलूस में शामिल लोगों ने स्कोर्पियो को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त,कुछ लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्णिया से मरीज का इलाज कराकर वापस जा रहे स्कोर्पियो ने मोहर्रम जुलूस में दो लोगों को धक्का दे दिया,जिससे उसकी मौत हो गई और आक्रोशित भीड़ के द्वारा स्कोर्पियो को लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया।इस घटना में कई लोगों की घायल होने की भी सूचना मिली है।फिलहाल इस घटना को लेकर कई तरह की अलग-अलग बातें कहीं जा रही है,अब पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार यह घटना कैसे घटी।एक सवाल और भी उठता है कि मोहर्रम के दिन जब जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो इतनी भारी संख्या में जुलूस इनके द्वारा निकाला गया अब देखना यह है कि सच्चाई सामने आने के बाद प्रशासन इस घटना पर क्या। एक्शन लेती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *