पूर्णिया शहर के आरएन साव चौक पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मास्क का वितरण किया गया।
वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से आरएनसाव चौक पर मास्क का वितरण किया।करीब 2000 मास्क लोगों के बीच बांटा गया। इस अवसर पर लोगों से बिना जरूरत बाहर न निकलने की अपील की गई। आदित्य केजरीवाल ने लोगों से कहा कि इस कठिन दौर में पुलिस के डर से नहीं बल्कि महामारी से अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाना व सेनेटाइजर का प्रयोग करना आवश्यक है।उन्होने यह भी कहा कि मास्क के साथ-साथ लोगो से दो गज दुरी बनाए रखे। मास्क वितरण टीम में प्रमुख रूप से मौजूद आदित्य केजरीवाल महासचिव, पारस जेजानी, राजेंद्र संचेती अध्यक्ष, राजेश लोहिया, आलोक लोहिया, नीलम अग्रवाल, विशेष, आदित्य कर्ण, बीपी पाटोदिया, सुरेंद्र विनायकिया, नेम चंद्र संचेती, आलोक केडिया, यातायात प्रभारी महेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह सिपाही, भूलेश्वर शर्मा, दिलीप कुमार, मोहम्मद मुख्तार आदि शामिल थे।