PURNEA

पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा बैठक एवं चुनाव हुआ सम्पन्न।

डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक सुबह के 10:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किए गए। सर्वप्रथम पिछले सभी बैठकों की संपुष्टि की गई। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी कोषाध्यक्ष श्री विमल मुकेश ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। श्री विमल मुकेश ने 40 वा जिला क्रिकेट लीग से संबंधित सभी मैचों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला T20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीमांचल जोन का आयोजन स्थल पूर्णिया को बनाए जाने पर सभी सदस्यों ने बिहार क्रिकेट संघ का आभार प्रकट किया।प्रस्तावित विषय में अगले 3 वर्षों के लिए पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के नए कार्यकारिणी समिति के गठन/ चुनाव हेतु संघ के चेयरमैन राजेश कुमार बैठा ने चुनाव समिति एवं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक श्री प्रकाश कुमार सिंह से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करने का आग्रह किया। दिन के 12:15pm से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस चुनाव में कुल 34 क्लबों ने मतदान किया। मतदान समाप्ति के बाद मतपत्र की गिनती 3:00pm बजे सारे उम्मीदवारों के समक्ष प्रारंभ की गई। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार उदय कांत ठाकुर एवं शमी अहमद थे। उदय कांत ठाकुर को 14 मत एवं शमी अहमद को 20 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर मोइजुर रहमान को 7 मत, मोहम्मद असीम को 12 मत एवं जय कुमार सिंह को 15 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर ओम कुमार को 12 मत एवं जयंत कुमार को 22 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर शहादत हुसैन को 7 मत, सरजील असर को 11 मत एवं विजय कुमार को 16 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर अजय कुमार को 01मत, मनीष कुमार को 14 मत एवं मनजीत राज को 19 मत प्राप्त हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *