आइपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बने ऋषभ पंत,श्रेयस अय्यर की लेंगे जगह।

आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने चोट की वजह से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल आईपीएल 2021 के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है।अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। अय्यर को अपने कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी, जिसके चलते वह 4-5 महीने क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे।दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए कई और दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे, जिनमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पंत पर भरोसा जताया। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कमान इसलिए मिली है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही उनका विकेट के पीछे और बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा है। इस दौरान उन्होंने कई बार शानदार बैटिंग कर टीम को जीत दिलाई।