PURNEA

पूर्णिया के रुपौली में होली के दिन दो गुटों के बीच मारपीट में चली गोली,एक कि मौत दूसरे की हालत गंभीर।

रुपौली थाना क्षेत्र का ग्वालपाड़ा सधवा बासा और मदरौनी बासा के युवा होली के हुड़दंग में आपस मे भीड़ गए। इस घटना 1 युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई वही एक युवक गोली लगने से गंभीर बताया जा रहा है। वहीं अन्य युवक मारपीट में मामूली रूप से जख्मी है।मृतक की पहँचान सधवा बासा के मनोज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार के रूप में की गई है। वही दूसरा घायल युवक का नाम मदरौनी बासा निवासी अमरदीप कुमार है। मौत की सूचना मिलने के बाद रुपौली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वही घायल युवक का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद गाँव की स्थिति काफी तनावपूर्ण है। घटना के बाद से ही रुपौली पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सधवा बासा के 10 15 की संख्या में युवाओ की टोली ग्वालपाड़ा -छर्रापट्टी सड़क किनारे काली स्थान के पास ऑटो बीच सड़क पर खड़ी कर शराब पी रहे थे। घायल अमरदीप का छोटा भाई अपने एक रिश्तेदार अभिनीत के साथ बाइक से डुमरी की तरफ से निमंत्रण कार्ड बाँट कर लौट रहा था। अभिनीत ने ऑटो को सड़क से हटाने के लिए कहा यह बात शराब पी रहे सधवा बासा के युवाओं को नागवार गुजरा। और मारपीट शुरू कर दिया। जिसके बाद किसी तरह बचकर अपने गाँव भागा और इसकी सूचना दी।जिसके बाद गाँव के युवक सड़क किनारे हमलावर का इंतज़ार करने लगे। जिसके बाद ऑटो आते ही बदला लेने के लिए ऑटो से उतारकर सभी से मारपीट करने लगे। जिसके बाद वह भी किसी तरह भाग कर अपने साथियों को इसकी खबर दी।जिसके बाद पुनः शाम सधवा बासा के युवाओं की टोली ने मदरौनी बासा पहुँच अमरदीप के घर पर हमला बोल दिया। उसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे ईट पत्थर चलने लगे। माहौल इतना बिगड़ गया कि फिर दोनो तरफ से गोली चलने लगी। जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई वही एक घायल हो गए। गाँव के लोगों ने जब इसका प्रतिकार किया तो सधवा बासा के युवक भाग खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *