आजादी के 70 साल बाद भी नहीं बनी सड़क,धरना प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग को लेकर डीएम को भी सौंपा ज्ञापन।
के नगर प्रखंड के झुन्नी इस्तमबरार पंचायत में लख्खी चौक से झौवारी घाट तक रोड निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाना चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद के नेतृत्व में इसका आयोजन हुआ। गौरतलब है कि आजादी के सात दशक बाद भी इस इलाके में लोग रोड के लिए तरस रहे हैं। गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है एंबुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पाता है। नियाज़ अहमद ने कहा कि 20 साल पहले ईट सोलिंग किया गया था लेकिन उसके बाद से यह जर्जर होता चला गया। आए दिन दुर्घटना होती है। बारिश होने पर लोगों को खासी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विकास के नाम पर नेता वोट मांगने आते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई भी जनता के दुख दर्द को नहीं देखता। आप के युवा जिलाध्यक्ष इरशाद पूर्णवी ने कहा कि रोड निर्माण के संबंध में सांसद, कसबा के कांग्रेस विधायक और मंत्री आफाक आलम को भी इसके संबंध में सूचित किया जा चुका है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है। अगर रोड निर्माण नहीं होने जन आंदोलन करने का ऐलान किया। इसके संबंध में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।