PURNEA

पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू पहुंचे अपने पैतृक गांव मलडीहा।

बिहार सरकार के पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज सिंह बबलू रविवार की शाम पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव मल्लडीहा पहुंचे जहां ग्रामीणों और उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।सोमवार को स्थानीय विद्यालय में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।जिसमें जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में लोग शिरकत किये।इस मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में उन्हें जो दायित्व मिला है उस पर वे खरे उतरेंगे।उन्होंने कहा कि वन,पर्यावरण और जलवायु से जुड़ी योजनाएं पूर्णिया में भी लागू होंगी।उन्होंने कहा कि बदलते दौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक पहल होनी चाहिए। विभागीय स्तर से जो योजनाएं हैं,वे अपनी जगह चलायी जा रही हैं पर आम लोगों को भी पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लेना होगा।ग्लोबल वार्मिंग को लेकर उन्होंने आम अवाम को अगाह किया और सरकार द्वारा निर्देशित एहितियाती कदम उठाने की अपील की।पर्यावरण,वन एवं जलवायु मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद वे पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे थे।काफिले का स्वागत करने के लिए लोग पहले से ही खड़े थे।उनके स्वागत में जगह-जगह तोड़न द्वार बनाए गये थे।गांव के प्रमुख लोगों के साथ बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पूरे उल्लास के साथ उनकी अगवानी की जबकि पारिवारिक सदस्यों ने तिलक लगा कर मल्लडीहा की माटी के इस लाल का खैरमकदम किया।इस अवसर पर हर कोई अपनी निकटता का परिचय देने के लिए समर्थकों के साथ स्वागत के लिए मंत्री श्री सिंह के सामने आने को आतुर था।हालांकि मंत्री श्री सिंह पारिवारिक सदस्यों और घर के बुजुर्गों से मिलने के लिए बेचैन थे पर इसके बावजूद उन्होंने किसी को निराश नहीं किया।क्रमवार रुप से तमाम लोगों से मिले और गांव घर का हाल भी पूछा।ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात को गौरव का क्षण बताया और कहा कि श्री सिंह ने मल्लडीहा की धरती को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर बिहार विकास मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,राम किशोर प्रसाद सिंह,पन्ना सिंह,बबन सिंह, ब्रजकिशोर सिंह,रितेन सरकार, मनमोद सिंह,जयशंकर सिंह, ओंकार सिंह,संतोष सिंह,राजू सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *