आपका रक्त जरूरतमंद मरीजों का जीवन है-कार्तिक चौधरी
आपके रक्तदान से बचती है जरूरतमंदों की जान।यह बातें युवा जागृति मंच के संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने कही । उन्होंने कहा की रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत युवा जागृति मंच द्वारा 36वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 28/11/2021 दिन रविवार को रजनी चौक के त्रिदेव भवन में किया जा रहा है ।उन्होंने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपके रक्तदान करने से दुर्घटना ग्रस्त मरीजों ,असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों , डायलिसिस करवाने वाले मरीजों ,गर्भवती बहनों , प्लास्टो एनिमिया से पीड़ित एवं विभिन्न रक्त संबंधित बीमारियों से जूझते हुए मरीजों की जान बचती है ।मंच संस्थापक कार्तिक चौधरी ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि खुद भी आगे आएं एवं अपने साथियों ,सगे-संबंधियों को भी रक्तदान शिविर में लाएं और रक्तदान करवाकर मानव सेवा कार्य में सहयोग करें ।इस शिविर को सफल बनाने में सभी मंच सदस्य भी अपने स्तर से लगे हुए हैं। कार्तिक चौधरी ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान इसलिए भी करना चाहिए कि इससे शरीर का आयरन लेवल सही रहता है , कोलेस्ट्रोल की मात्रा सही रहती है ,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है , नए ब्लड सेल्स बनते हैं ,हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती है और हेल्दी ब्रेन रहता है और सबसे बड़ी बात जरुरतमंद की जान बचती है, इसलिए रक्तदान सभी को करना चाहिए ।