पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में विष्णु महायज्ञ की भव्य तैयारी,बन रहा है,विशाल मंच और पंडाल।
मानव कल्याणार्थ एवं सनातन धर्म के संस्कार जागृत हेतु पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 12 दिसम्बर से होने वाले 107 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के लिए भव्य एवं विशाल पंडाल तथा मंच का निर्माण आचार्यों के देखरेख में जोड़ सोर से किया जा रहा है।यज्ञ स्थल एवं निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए यज्ञ समिति के पदाधिकारी श्री नीलमणि दास जी महाराज,शिवशंकर झा,श्री देवेंद्र कुमार सिंह,श्री गौरीशंकर बाबा एवं विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने रंगभूमि मैदान पहुंचकर निर्माण में लगे कारीगरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।ज्ञातव्य हो कि 12 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक रंगभूमि मैदान में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा होने जा रहा है,जिसमें देश के महान धर्मनगरी से प्रकांड विद्वान धर्माचार्य एवं कथावाचक, महामंडलेश्वर पधार रहे हैं।यह पूर्णिया के लिए एतिहासिक यज्ञ होगा।सारी तैयारी वृहद स्तर पर की जा रही है।यज्ञ स्थल को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सुयोग्य कारीगर को मंगाया गया है।108 विशाल हवन कुंड एवं मुख्य कथा मंच आकर्षण का केन्द्र बिन्दु होगा।ये सारे कार्य पूज्य संत श्री नारायण दास जी महाराज के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।यज्ञ में पूर्णिया के समस्त सनातनी बंधुओं का सहयोग आवश्यक और अपेक्षित है।इस एतिहासिक यज्ञ को सफल बनाने में सभी धर्मप्रेमी खुले हृदय से सहयोग कर अपने जीवन को धन्य करें।