PURNEA

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सामुदायिक रसोई के तहत लोगों के बीच लगातार किया जा रहा है भोजन वितरण।

कोरोना पर रोकथाम और बचाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। संक्रमित मरीजों के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।लॉकडाउन के दौरान हर दिन मेहनत कर रोजी रोटी का जुगाड़ कर परिवार का भरण पोषण करनेवाले गरीब निराश्रित, असहाय लोगों के सामने मुसीबत आन पड़ी है।इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने जिले में कम्युनिटी किचेन के तहत भोजन प्रबंध करने का निर्देश दिया है। जिसका संचालन लागातार किया जा रहा है।इस दौरान ठेला, ऑटो,रिक्शाचालक,दिहाड़ी मजदूरी करनेवालों के अलावा जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने हरेक जिले में सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश दिया है। इसी के तहत पूर्णियां जिले में भी कम्युनिटी किचेन का संचालन किया जा रहा है।बनमनखी, पूर्णिया पूर्व,बायसी सहित अन्य प्रखंडों में जरूरतमंद लोगों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अंतर्गत सुबह और शाम भात, दाल, सब्जी खिलाया जा रहा है। इसके लिए नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *