PURNEA

पूर्णिया पुलिस द्वारा सोना लूट कांड का हुआ उद्भेदन,दो अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी।एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

बीते दिनों पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।इस घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,घटना के संदर्भ में प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि के हाट थाना क्षेत्र काकन महतो पिता खुदीराम महतो दुर्गाबाड़ी भट्ठा बाजार सहायक थाना क्षेत्र में 12 जनवरी 2021 संध्या7.30 बजे वादी के घर के सामने से वादी का लड़का एवं उनका एक कारीगर द्वारा दूकान से घर लाये रहे सोने की जेवरात से भरा बैग वजन लगभग 326 ग्राम को तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट लिया गया था।जिसका सफल उद्भेदन पूर्णिया पुलिस कप्तान दया शंकर द्वारा किया गया तथा लूट में समान बरामदगी हेतु आनंद कुमार पांडेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर किया गया था।जिसमे पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार थानाध्यक्ष के हाट सहायक एवँ तकनीकी शाखा के सिपाही अजय एवं रोहित शामिल थे।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जो वादी के कारीगर जिसका नाम सुमन कुमार सहनी उर्फ छोटू पिता सीताराम सहनी दीवानगंज थाना मुफस्सिल ज़िला पुर्णियाँ वर्तमान में ततमा टोली थाना के हाट सहायक पुर्णियाँ निवासी दूसरा विजय कुमार पिता किरण कुमार तरासी टोला दुश्मार गढ़बनेली थाना मुफस्सिल कटिहार का रहने वाला है।।घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट कि अपाची मोटरसाइकिल एवं एक मोबाईल फ़ोन बरामद की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *