आम आदमी पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता संवाद सह प्रेस वार्ता का आयोजन।

आम आदमी पार्टी पूर्णिया का जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘कार्यकर्ता संवाद’ का स्थानीय होटल मे हुआ आयोजन।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश पर्यवेक्षक पूर्णियाँ जिला प्रभारी नियाज अहमद ने की तथा मुख्य अतिथि स्वरूप आप के बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवात्सव एवं आप के सोशल मीडिया वींग के प्रदेश उपाध्यक्ष नूरूल ईस्लाम उपस्थित रहे।’कार्यकर्ता संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गाण गाकर की गई।इस कार्यक्रम में पूर्णियाँ जिले के सभी सातों विधानसभा के प्रभारी समेत जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी एवं पंचायतों के प्रभारी भी मौजूद थे।इस मौके पर बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी की प्रदेश एवं जिला कमीटी 3 जूलाई 2021 को आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी संजीव झा द्वारा प्रदेश प्रवक्ता,प्रदेश मीडिया प्रभारी,प्रदेश कोषाध्यक्ष छोड़कर प्रदेश एवं जिले की सभी ईकाईयों को भंग कर दिया था तथा बिहार मे संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी जिलों में प्रदेश पर्यवेक्षक को नियुक्त किया था और इसी कड़ी में पूर्णियाँ जिले का प्रभार बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद को दिया गया था जिन्होंने एक महिने के भीतर आम आदमी पार्टी की नयी टीम गठित की।पूर्णियाँ जिला काॅर्डिनेटर का पद ईरशाद पूर्णवी तो वहीं पूर्णियाँ सदर विधानसभा का प्रभार रूपेश झा,सह प्रभारी जाकिर रजा,बनमनखी विधानसभा प्रभारी डॉक्टर मिनहाज आलम,धमदाहा विधानसभा का प्रभार मोहम्मद मुजाहिद आलम,वहीं कसबा विधानसभा का प्रभार ईरशाद पूर्णवी को तो बायसी विधानसभा प्रभारी मुजद्दीद आलम,वहीं रूपौली प्रभारी मे अब्दुल सलाम,अमौर विधानसभा प्रभारी अनिसुर रहमान,अमोर विधानसभा के सह प्रभारी विमल किशोर,इसके अलावा जिले के अन्य प्रंखडो के कई पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए।कार्यक्रम के अंत मे बिहार प्रभारी संजीव झा का जन्मदिन भी मनाया गया।