PURNEA

आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसपी आवास समेत कई थानों में एसवीयू की छापेमारी।

पूर्णिया के आईपीएस अफसर का भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है।विशेष निगरानी इकाई द्वारा भ्रष्ट आईपीएस अफसर के ठिकानों पर सुबह से छापेमारी चल रही है।आपको बता दें पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक 71 लाख 41 हजार 666 रु अर्जित करने का केस किया है।इसके बाद सुबह से ही एसपी के सभी ठिकानों के साथ सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह के आवास एवं कई थानों की भी तलाशी ली जा रही है,साथ में छापेमारी में एसटीएफ की दो यूनिट बीएमपी के एक एवं चार अन्य यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है।वहीं विशेष निगरानी इकाई के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि पूर्णिया एसपी के आवास के अलावा पटना समेत कुल 7 जगहों पर भी रेड जारी है।निगरानी अदालत से सर्च वारंट लेने के बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई की जा रही है।जिसमें कई और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।एसवीयू में मिल रही शिकायतें के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था।जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *