PURNEA

उपमुख्यमंत्री ने वुडको को गड्ढा कर छोड़े गये टूटी सड़क को बनाने का दिया निर्देश।

पूर्णिया समाहरणालय सभागार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक की गई।जिले में परिवहन विभाग द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध 78 फीसदी राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। वाणिज्य कर में 350 करोड़ के विरुद्ध 207. 55 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है। खनन विभाग द्वारा 52 फीसदी की प्राप्ति हुई है।लगान में 73 .12 प्रतिशत की निबंधन में 81. 8 प्रतिशत, नगर निगम में 49. 3 फीसदी, विद्युत में 91 प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्ति हुई है।उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोविड के कारण लोगों की आमदनी कम हुई है।इसके वजह से परिस्थितियां बदली है।अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करें ताकि लक्ष्य तक पहुंच सके। विभागों में जो भी खरीद हो जेम पोर्टल से खरीद हो।जिससे दाम में एकरूपता होगी।वुडको द्वारा बनाए जा रहे हर घर नल का जल में पक्की सड़कों को तोड़ने के बाद उसे ठीक करने का निर्देश दिया। इस बैठक में सदर विधायक विजय खेमका,बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,एमएलसी दिलीप कुमार जायसवाल,पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल,डीएम राहुल कुमार एसपी दयाशंकर सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *