कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।

कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की मौत ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हो गई।जानकारी के अनुसार वे 9, साढ़े नो बजे रात में अपने ही वार्ड क्षेत्र के संतोषी मंदिर जा रहे थे।उसी दौरान घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में तीन गोली मारी और फरार हो गये।गोली की आवाज से स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तबतक अपराधी भाग गए, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पहले सदर अस्पताल ले गया फिर वहां से कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना पर डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि घटना में मेयर की मौत होने की सुचना मिली है।बताते चलें कि जिस वक्त मेयर मंदिर जा रहे थे उस वक्त उनके साथ सरकारी बॉडी गार्ड नहीं था।कटिहार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी.इलाज के दौरान मेयर शिवा की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।बताया जा रहा है कि करीब 9:15 से 9:30 के बीच संतोषी मंदिर के समीप हमलावरों ने हमला किया था, घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बातें सामने आ रही है।ज्ञात हो कि कटिहार नगर के वार्ड नंबर 16 के पार्षद भी थे शिवराज पासवान, गोली मारे जाने की घटना से पूरा कटिहार स्तब्ध है चारों ओर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पूरे शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है।अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।