PURNEA

पूर्व सांसद उदय सिंह ने चिंता व्यक्त की,उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम एवं प्रशासन का भय नहीं रहा।

पूर्णिया समेत पूरे बिहार में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त करते हुये पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने चिंता जाहिर किया।पूर्णिया में गुड्डू मियां और कटिहार के वर्त्तमान मेयर शिवराज पासवान की निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हुये घटना की निंदा की है।पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गया है।अपराधियो में प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है।बिहार के सत्ताधारी दलों के आपसी खींचतान के कारण प्रशासनिक महकमा का एक बड़ा तबका ठोस और सटीक निर्णय लेने में अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं।दूसरी मुख्यमंत्री का प्रशासन पर पकड़ कमजोर पड़ गया है।चुने हुये जबाबदेह जनप्रतिनिधियो का मंत्री से लेकर निचले स्तर तक के पदाधिकारी नहीं सुन रहें हैं।परिणाम स्वरुप बिहार में अघोषित अराजक स्थिति कायम हो गई है।उदय सिंह ने बेकाबू हो गये आपराधिक घटनाओ पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि वे पहले से कहते रहे हैं कि बिहार में अब नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चूका है।अब वे एक अणे मार्ग में कुछ खास नेताओं और पदाधिकारियों के कोकस में रह कर सिर्फ नित नया नया निर्देश जारी कर बिहार के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं।पूर्व सांसद ने कहा कि इससे पहले कि यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाय अपराध और अपराधियो,भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ आम और खास लोग सभी तरह के आपसी भेदभावों को भुलाकर एकजूट होकर बाहर आएं और अपनी आवाज बुलंद करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *