केनरा बैंक के समीप मारपीट में तीन युवक घायल, गुस्साए परिजनों ने 1 घंटे तक रोड को किया जाम।

पूर्णिया : शहर के मधुबनी बाजार स्थित केनरा बैंक के समीप आज दोपहर को कुछ लोगों के बीच हुई झड़प में तीन युवक घायल हो गए।दरअसल मामला यह है कि घर-घर पानी पहुंचाने वाले कुछ युवक पानी ढोने वाले ऑटो को लेकर जैसे हीं मधुबनी बाजार स्थित केनरा बैंक के पास पहुंचा,उसी समय वहां मौजूद स्कूटी वाले व्यक्ति से उसकी तीखी बहस हो गई।बहस इतनी बढ़ गई कि भयंकर मारपीट का रूप धारण कर लिया,जिसमे पानी वाला तीन युवक राहुल पासवान, बंटी पासवान एवं विशाल पासवान घायल हो गया,एवं पानी ढोने वाला ऑटो भी छतिग्रस्त हो गया।मारपीट की घटना का जैसे हीं परिजनों को पता चला काफी लोग घटनास्थल पहुँचकर मेन रोड को जाम कर दिया,और वहाँ खड़े स्कूटी को भी तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया।बाद में स्थानीय टीओपी थाना समेत अन्य पुलिस पहुँची,और उग्र लोंगो की भीड़ को शांत करवाया गया।पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि स्थानीय रवि गुप्ता नामक युवक समेत कुछ लोगों द्वारा युवकों को बुरी तरह से पीटा गया।परिजनों द्वारा लागातार मारपीट करने वाले आरोपी लोगों को सामने लाकर इंसाफ दिलाने की जिद में अड़े रहे।