के के सिंह के निधन से पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों में शोक की लहर।
पूर्णिया के भारतीय जनता पार्टी उद्योग मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य के के सिंह का निधन 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण जिले के सद्भावना अस्पताल में हो गई वे 88 वर्ष के थे अपने पीछे अपनी पत्नी गीता देवी एवं छह पुत्रों को छोड़ गए उनकी मृत्यु का संवाद सुनकर उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे भाजपा के जिला प्रवक्ता शह पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान रविंद्र शाह सीमांचल उदय के संपादक मिथिलेश कुमार सिंह सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे उनका अंतिम संस्कार शहर के कप्तान पुल स्थित श्मशान घाट में किया गया वही मखाग्नि उनके सबसे जेष्ट पुत्र गोपाल कुमार सिंह ने दिया।के के सिंह विगत12 वर्षों से पूर्णिया परिवार परामर्श केंद्र के सक्रिय सदस्य थे बिजली बोर्ड के बड़ा बाबू के पद से सेवानिर्मित थे।वे काफी मृदुभाषी धार्मिक एवं सामाजिक व्यक्ति थे परिवार परामर्श केंद्र में कई उलझे मामलों को वह अपनी टीम की मदद से तुरंत हल कर देते थे कई हजारों दंपत्ति के निराश और हताश जीवन में उन्होंने खुशहाली भर दी थी।इस तरह के व्यक्तित्व का अभाव हमेशा खलता रहेगा दिलीप कुमार दीपक ने बताया की घरेलू हिंसा का समाधान करने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 बार उन्हें पटना के मिथिलेश स्टेडियम में बुलाकर सम्मानित किया थाĺ