PURNEA

गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री ने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड के जमीनों का होगा सर्वे।

बिहार सरकार के विधि एवं गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार अपने विभागीय योजनाओं के समीक्षात्मक निरीक्षण को लेकर पूर्णिया पहुँचे।पूर्णियां आगमन पर उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता में मंत्री प्रमोद कुमार के साथ सदर विधायक विजय खेमका,जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति देवी,प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रेस को सम्बोधित करते हुए विधि सह गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन 1950 में हुआ था।न्यास बोर्ड के अधीन पूर्वजों ने अपनी सम्पत्ति को अपने इष्टदेव के नाम हजारो एकड़ की भूमि किया हुआ है।लेकिन इस भूमि का कोई लिखित डाटा सरकार के पास नही है।धार्मिक न्यास बोर्ड ने फैसला लिया कि राज्य के सभी जिलों में भूमि का सर्वे किया जाय।इष्टदेव के नाम पर किये गए भूमि का नाम भी इस सर्वे में अंकित किया जाना है।हर जिले मे एक नोडल पदाधिकारी के द्वारा एक महीने के अंदर ऐसे सभी भूमि का चिन्हित किया जाना है।बुझारत की रजिस्टर से मठ, मन्दिर,मस्जिद की भूमि को चिन्हित कर ये दर्शाना है कि भूमि की वर्तमान स्थिति,भूमि पर अतिक्रमण वाद का मामला,भूमि पर अवैध कब्जा,इत्यादि विषयों को निर्धारित कर धार्मिक न्यास बोर्ड अपनी पोर्टल बना कर उन भूमियों को वैसे मठ,मंदिर की भूमि को पोर्टल मे अंकित करना है।बनमनखी चीनी मिल उद्योग विभाग के अधीनस्थ चली गयी है।उद्योग विभाग के प्रयास से कई निवेशक का रुख इथेनॉल के प्लांट हेतु इस दिशा में हो रहा है। बिहार में एथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में काफी निवेशक आयेंगे,इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।आगे उन्होंने कहा कि साथ ही बंद चीनी मिलों की शुरुआत होगी।राज्य में गन्ना का भी उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को गन्ने का अधिक मूल्य मिल सकेगा।इससे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *