जाप संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पूर्णिया के कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन।

मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन परिसर में पार्टी संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव की पटना पुलिस की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादवने किया। पुतला दहन में शामिल कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार नैतिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और मानसिक रूप से बीमार है , जिसके लिए मानवीय संवेदना का भी कोई मूल्य नही है। कुर्सी कुमार ने कुर्सी के लिए अपना ईमान बेच दिया है और भाजपा के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं ।श्री यादव ने कहा कि इससे अधिक बेशर्मी और हिटलरशाही और क्या हो सकती है कि मुकदमा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि के खिलाफ होना चाहिए तो उल्टे पप्पू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। जाप प्रदेश महासचिव इस्राइल आजाद ने कहा कि दरअसल ,यह मुकदमा राज्य सरकार की नाकामी का सूचक है और जेडीयू – भाजपा के रणछोड़ नेताओं को पप्पू यादव की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता बर्दाश्त नही हुआ ।श्री यादव ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को साजिश करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ अब सड़क पर लड़ाई जाएगी ।इस मौके पर युवा उपाध्यक्ष अनिल राय, समिउललाह, राहुल सिंह, अरसद आलम, राहुल सिंह, रजत झा, मृत्युंजय साह, राहुल सिंह अभिषेक यादव राजू राय, गोलू राय, लड्डू, चिंटू, समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।