PURNEA

पूर्णिया के समाजसेवी द्वारा सड़क पर बदहाल स्थिति में पड़े एक बुजुर्ग को उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती, बुजुर्ग व्यक्ति को मिली नई जिंदगी।

समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई लोग और कई संगठन शहर में कार्यरत हैं।लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो निस्वार्थ भाव से समाज के असहाय लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। मंगलवार को शहर में समाज सेवा का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जहां बेलौरी में कुछ दिनों से सड़क पर पड़े एक वृद्ध व्यक्ति जिनकी मदद के लिए उनपर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी और लोग नजरअंदाज कर रहे थे।ऐसे में शहर के इनरिका कंप्यूटर संस्थान के रविंद्र शाह और लाइन बाजार के समाजसेवी हिना सईद की मदद से सड़क पर पड़े बुजुर्ग व्यक्ति को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया,जहां उनके उचित इलाज के साथ-साथ उनके लिए नए कपड़े और फल आदि की व्यवस्था कराई गई।इस दौरान रविन्द्र साह ने बताया कि जिस व्यक्ति को हम लोगों ने लावारिस समझ के सदर अस्पताल में इलाज के लिए रखा है।आज उस व्यक्ति की सेवा करने के लिए पूर्णिया की जाने-माने समाजसेवी हीना सईद अपने घर से नए वस्त्र लूंगी गंजी तोलिया कमीज इसके अलावे खाने की सामग्री व फ्रूट बिस्किट के साथ पहुंचकर अपने हाथों से दिया।और उनके सारे कपड़े को भी चेंज करवाया गया।समाजसेवी हिना सईद ने भी कहा कि रविंद्र जी के सहयोग से उनकी पूरी देखभाल किए उनके साथ समय दिये और पुनः वापस आए।उन्होंने कहा कि समाज के असहाय लोगों के लिए वह हमेशा से मदद करती रही है और आगे भी यह जारी रहेगा।इसके साथ-साथ आम लोगों से भी अपील की है कि अगर आपके पास किसी प्रकार की सेवा भाव हो तो आप भी अस्पताल पहुंचकर मेडिसिन वार्ड में 19 नंबर बेड पर वह व्यक्ति मौजूद है आप अपना सेवा उन्हें दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *