PURNEA

जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक एवं छात्रों को किया सम्मानित।

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन – पठान में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट अपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्णिया जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2023 के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा आईसीटी शिक्षक द्वारा आईसीटी लैंब के सफल संचालन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक और विद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक और राष्ट्रीय आय मेघा छात्रवृत्ति योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल छात्र एवं छात्राओं को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले प्रधानाध्यापक शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं क्रमशः

स्वच्छता एवं वर्ग संचालन में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित प्रधानाध्यापक:-
1.उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा के श्री विजय राय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर कसबा के श्री सुजीत कुमार उर्फ पप्पू ,

  1. शिक्षण प्रक्रिया बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक:-

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवार बैसा के श्री मनीष कुमार ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय बड़घरिया टोला, रुपौली के श्री राकेश कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखाम, डगरूआ के श्री श्रवण कुमार यादव सम्मानित किया गया।

आईसीटी लब के सफल संचालन के लिए सम्मानित शिक्षक:- आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली कसबा के श्री प्रेम कुमार वर्मा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमीरगंज बायसी के श्री रवि कुमार को सम्मानित किया गया।

नवाचार के माध्यम से शिक्षण करने के वाले शिक्षक :-प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के श्री प्रशांत कुमार प्रसून, मध्य विद्यालय हिजला बायसी के श्री तरुण यादव एवं प्राथमिक विद्यालय ईदगाह साहजी टोला कसबा के श्रीमती पूजा बोस को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार से सम्मानित किया गया।

स्वच्छता उपस्थित वर्ग संचालन बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक:-

पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा, पूर्णिया पूर्व के श्री विनोद कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय बेलगाछी अमोद के मो० शाहबाज आलम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर बायसी के मो० तनवीर आलम, कनक लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सौरा, डगरूआ के मो० मुजीफुर रहमान, आदर्श मध्य विद्यालय अमारी ध
धमदाहा के श्री नंदकिशोर यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगेली, श्रीनगर के श्री जितेंद्र कुमार झा एवं एस०एस०एस०एस० उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के श्री दिलीप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना में सफल छात्र एवं छात्रा:-

मां कामाख्या उच्च विद्यालय कामाख्या स्थान के नगर के दीप मनी एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया।

तकनीकी और विज्ञान जगत के लिए नवाचार गतिविधि से बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्रा:-

एस एस उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के राहुल कुमार ,माउंट जीवन स्कूल शियोन नगर बनभाग पूर्णिया के अमृता भारती एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली की तनु प्रिया एवं उच्च विद्यालय धमदाहा के अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया।

खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट करने वाले छात्र-छात्रा:-

बैद्यनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगनी चंपानगर, के नगर की कोमल कुमारी, एवं छोटी कुमारी तथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया के पुष्पांजलि कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया की शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता हैं , उनके द्वारा दिए गए शिक्षा पर ही आगे का भविष्य निर्भर है ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को आसान भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षको से कहा गया की आपको ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे छात्र/ छात्राओं के नैसर्गिक रचनात्मक बनी रही रहे तथा उसका विकास हो सके ।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा में सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग के संबंध में भी शिक्षको को बताया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया।

मौके पर निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी तथा सम्मानित शिक्षकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *