PURNEA

जीवन निधि मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में मरीज की मौत,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप,गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा।

पूर्णिया शहर के स्थानीय लाइन बाजार स्थित जीवन निधि मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल में शनिवार शाम मरीज की मौत के बाद गुस्साए स्वजन ने जमकर बवाल काटा।हंगामा इतना बढ़ गया किया अस्पताल से चिकित्सक और स्टाफ जान बचाकर फरार हो गए।मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी आनंद गुप्ता के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद ही स्थिति पर काबू पाया गया है।पुलिस को स्थिति को काबू करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।पहले मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और गुस्साए स्वजन को शांत कराने की कोशिश की।काफी देर तक हंगामा होता रहा। लइस दौरान अस्पताल की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया। अस्पताल के फर्नीचर और कांच की खिलाड़ियां समेत अन्य सामग्रियों को तोड़ -फोड़ की गई।हालत यहां तक पहुंच गई कि महिला चिकित्सक को नर्सिंगहोम के अंदर ही पुलिस ने बंद कर स्वजन के गुस्से से बचाया।गुस्साए स्वजनों ने मरीज के उपचार में अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।मरीज की सही स्थिति के बारे में स्वजन को अंधेरे में रखा गया।मृतक महिला का सिपाही टोला की मिली खातून है।जिसको प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था।25 नवंबर को आपरेशन के बाद प्रसव हुआ।सुबह से मरीज की तबीयत अचानक खराब होने लगी।शाम चार बजे तक मरीज की मौत की सूचना दी गई।परिजनो ने डॉक्टर द्वारा मौत की सूचना भी देर से देने का आरोप लगाया है।अस्पताल के तीन कर्मियों को परिजनों ने बंधक भी बना लिया था जिसको पुलिस के पहुंचने के बाद छुड़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *