दिलवालों का शहर दिल्ली ने पूर्णिया के डीएम का जीता दिल, इंगेजमेंट रिंग खोकर थे परेशान।

दिल वालो का शहर कहें जाने वाले दिल्ली ने एक आइएस अफसर का दिल जीत लिया है। दरअसल.बिहार के पूर्णिया जिले के वर्तमान डीएम राहुल कुमार अपने छुट्टी के दौरान नए साल के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी रेस्टोरेंट गए थे।बताया जा रहा है कि राहुल कुमार इन दिनों पूर्णिया के डीएम के पद पर हैं और उनकी जल्द ही शादी होने वाली है उनकी सगाई हो चुकी है,नए साल पर डीएम साहब 2 जनवरी को दिन दिल्ली के केएफसी में खाना खाने गए, वहां से जब वो वापस आ गए तो रात में उन्हें पता लगा कि उनकी अंगूठी जो सगाई की थी वो कहीं खो गई है।केएफसी मे गलती से उनकी उंगली से उनकी सगाई की अंगूठी खुल कर गिर गई थी। जिसके बाद वहां की आउटलेट मैनेजर सुमन को जब उनकी अंगूठी मिली तो उसने उसे संभालकर रख दिया और अगले ही दिन डीएम राहुल कुमार के दोस्त गौरव को दे दिया। बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार अक्सर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। मगर आज वे अपने निजी कारण के कारण एक ट्वीट किया अपने ट्विटर अकाउंट से, इस ट्वीट ने न सिर्फ पूर्णिया का बल्कि पूरे बिहार का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये KFC की आउटलेट मैनेजर को उनके इस ईमानदारी भरे काम के लिए धन्यवाद दिया और लिखा- ‘# NewYear2021 शुरू करने के लिए एक सकारात्मक कहानी कल मेरी सगाई की अंगूठी कनॉट प्लेस स्थित @KFC_India में मेरी उंगली से फिसल गई थी।आज आउटलेट मैनेजर सुमन ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ इसे मेरे दोस्त गौरव को सौंप कर अपनी ईमानदारी का पूरा सबूत दिया। ईमानदारी के लिए पूरे नंबर देते हुए डीएम राहुल कुमार ने कहा इनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम हैं।