PURNEA

अर्थी जुलूस के माध्यम से जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध,किया पप्पू यादव की रिहाई की मांग।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाल कर पार्टी संरक्षक पप्पू यादव की गिरफ्तारी के प्रति विरोध जताया।यह अर्थी जुलूस पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन से निकलकर गिरजा चौक,जेल चौक होते हुए आर एन साह चौक पर समाप्त हुआ,जहां अंतिम संस्कार की सांकेतिक रस्म अदायगी की गईं,ख़ास बात यह रही की अर्थी जुलूस में शामिल कार्यकर्ता राम नाम सत्य है के साथ पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहे थे।अंतिम संस्कार के बाद मुखाग्नि देने वाले वाले कार्यकर्ता ने अपना मुंडन भी कराया।अर्थी जुलूस का नेतृत्व जन अधिकार युवा परिषद के महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव कर रहे थे।इस मौके पर राजेश यादव ने कहा कि पप्पू यादव भाजपा-जेडीयू सरकार के षड्यंत्र का शिकार हुए हैं और उन्हें मानव -धर्म के निर्वहन की सजा मिल रही है।पप्पू यादव को सलाखों के पीछे भेजकर राज्य सरकार अपने नाकामियों को छुपाने में तत्काल भले ही सफल हो गई हो,लेकिन जनता सब कुछ जानती है और आने वाले समय मे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी,उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना से बेहाल है,ग्रामीण इलाके कोरोना संक्रमितों से पटे हुए हैं,और राज्य सरकार के नुमाइंदे पीएम के मन की बात सुनने में व्यस्त हैं।राज्य सरकार संक्रमितों और मृतकों की सही संख्या को छुपा रही है।और टेस्टिंग कागज पर ही चल रहा है।श्री यादव ने कहा कि हमारी पार्टी पप्पू यादव की बिना शर्त रिहाई की मांग करती है और श्री यादव की रिहाई तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर जाप अल्पसंख्यक अध्यक्ष डब्लू खान,युवा अध्यक्ष अरुण यादव,मो० समिउल्लाह,सुडु यादव,मो फरहाद उर्फ सोनू,छात्र अध्यक्ष सुमित यादव ,नितेश गुप्ता,डॉ जावेद, आदिल आरजू,अभिषेक यादव अम्बर आलम,अरशद आलम,ज़िला सचिव मो० सैयुब आलम,डॉ० कलीम,मिरतुंजय,रजत झा गोलू राय,बाबर,गुड्डु,आरिफ,आबिद,शहबाज़,ऋषि सुधन,रुपेश झा,विपिन ठाकुर,महफूज़ आलम, लेखु, शंकर,अभिजीत,शाहनवाज,फैजल और भी कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *