PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 23 मामले की सुनवाई हुई,6 परिवारों का बसाया घर।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 23 मामलों की सुनवाई की गई छह मामलों में समझा-बुझाकर पति पत्नी का घर बसा दिया गया तीन मामले समझाने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने की सलाह दी गई इस प्रकार नो मामले निष्पादित किए गए एक मामला मधेपुरा जिला थाना बिहारीगंज के हथियाऔंधा बस्ती के पति पत्नी का आया वादिनी की शिकायत थी तीन बेटियों के जन्म देने के बाद सास बराबर अपने बेटे को मुझे छोड़ देने के लिए कहती है तथा उसकी दूसरी शादी करा देने की धमकी देती है शराब पीकर मारपीट करता है भाभी के मोबाइल को चूर कर दिया है यह सब कुछ है शराब पीने के बाद करता है जैसे ही शराब की बात आई केंद्र में शराबी पति को फटकार लगाई और कहा बिहार के मुख्यमंत्री बार-बार इस दिशा में कानून बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं फिर भी तुम आदत से बाज नहीं आ रहे हो केंद्र ने पत्नी को सलाह दिया कि जब पति शराब पिए पुलिस को फोन करके उसे गिरफ्तार करवा दो पति ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में कभी शराब नहीं पीने की कसम खाई मधेपुरा जिले के हैं उदाकिशनगंज थाने का गोपालपुर के पति पत्नी का मामला आया सुनने के बाद यह पता चला नारी प्रताड़ना का मुकदमा भरण पोषण का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है केंद्र ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जब मामला न्यायालय में चल रहा है तो न्यायालय से ही सुलझा लें लेकिन पति पत्नी दोनों ही यह आग्रह की कि हम लोगों को मिला दीजिए पत्नी कहीं जब जब एक दो महीना पति ठीक रहेगा तो न्यायालय में समझौता पत्र दे देंगे एक मामला सरसी थाना के पारस मणि का आया जिसमें प्रतिभा जी कहिए मेरा पिता 10 कट्ठा जमीन बेचकर शादी किया उसके बाद भी पति शराब पीकर मारपीट करता है शराबी पति को भी केंद्र ने कड़ी फटकार लगाई शराब पीने की कसम जलाई बादिनी बताई कि शराब पीकर वह बिजली का करंट उसे लगा देता है शादी में दिया गया सामान मुझे दिलवा दिया जाए मैं ऐसे पति के साथ नहीं जाऊंगी केंद्र ने जला दिया यहां सिर्फ पति-पत्नी को मिलाया जाता है सामान लेना है तो थाना न्यायालय की शरण ले मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्ययंत्री रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *