PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को 30 मामले की हुई सुनवाई,10 मामले का हुआ निष्पादन।

4 मार्च 20 22 पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 30 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 मामले निष्पादित किए गए।8 मामले में पति पत्नी को समझा बुझा उनका घर बसा दिया गया दो मामले में समझाने के बावजूद नहीं समझ पाने के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया।अररिया जिला के जोगबनी थाना का एक पति की शिकायत थी दिन भर काम करके थक हार कर घर आता है,उनके घर में उसकी पत्नी ठीक से खाना भी इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा झंझट गाली गलौज तथा मारपीट हुआ करता है।वादी पत्नी का कथन है उसके पिता गरीब है फिर भी शादी में दिल खोलकर खर्चा किए उसके बाद भी ससुराल वाले बराबर दहेज की मांग किया करते हैं मेरे पिता के पास कोई नोट छापने की मशीन नहीं है जो नोट छाप छाप कर मेरे ससुराल वालों को देते रहें प्रतिवादी आरोप का खंडन करता है और कहता है कि बिना बताए पत्नी भागकर मायके चली जाती है पत्नी कहता है बात कर नहीं जाऊं तो मार खाने के लिए रहो समझाने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं,और खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। जलालगढ़ थाने के एक पत्नी ने केंद्र के समक्ष अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति का चोर है आधी रात को मुझे अकेले छोड़कर चोरी करने के लिए निकल जाता है जब मैं बोलती हूं तो मेरे साथ मारपीट करता है मुझे कपड़ा खाना कुछ भी नहीं देता प्रतिवादी आरोप का खंडन करता है और तुरंत पत्नी कहती है उसकी सास शराब पीकर मारपीट करती है दहेज की मांग करती है केंद्र की फटकार के बाद सास सहित ससुराल वाले मारपीट करते हैं पति मारपीट नहीं करने और दहेज नहीं मांगने की कसम खाता है इस आशय का बांड बनता है और दोनों आपस में मिल जाते हैं।झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला के राजमहल का एक पति पत्नी उपस्थित हुए पत्नी बताई कि 5 साल से उसका पति उसे जानवर की तरह पीटता है दीवाल पर सर पटक देता है वह कहीं जाता है तो मुझे घर में ताला बंद कर चला जाता है ससुर मेरे बच्चों को छुपा देता है ऐसा करके मुझे रोते और तरफ से देखकर वह काफी आनंदित होता है पति ने तीन तीन बार फोन छीन लिया है समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष अपनी अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं।अमौर बथाना के एक पति पत्नी का मामला घरेलू हिंसा से संबंधित केंद्र में आया समझा-बुझाकर दोनों का घर बसा दिया गया4 मार्च 20 22 पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 30 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 मामले निष्पादित किए गए 8 मामले में पति पत्नी को समझा बुझा उनका घर बसा दिया गया दो मामले में समझाने के बावजूद नहीं समझ पाने के कारण उन्हें थाना अथवा न्यायालय की शरण लेने का सुझाव दिया गया।अररिया जिला के जोगबनी थाना का एक पति की शिकायत थी दिन भर काम करके थक हार कर घर आता है उनके घर में उसकी पत्नी ठीक से खाना भी इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच बराबर झगड़ा झंझट गाली गलौज तथा मारपीट हुआ करता है वाली पत्नी का कथन है उसके पिता गरीब है फिर भी शादी में दिल खोलकर खर्चा किए उसके बाद भी ससुराल वाले बराबर दहेज की मांग किया करते हैं मेरे पिता के पास कोई नोट छापने की मशीन नहीं है योनो छाप छाप कर मेरे ससुराल वालों को देते रहें प्रतिवादी आरोप का खंडन करता है और कहता है कि बिना बताए पत्नी भागकर मायके चली जाती है पत्नी कहता है बात कर नहीं जाऊं तो मार खाने के लिए रहो समझाने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं और खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाते हैं।जलालगढ़ थाने के एक पत्नी ने केंद्र के समक्ष अपने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति का चोर है आधी रात को मुझे अकेले छोड़कर चोरी करने के लिए निकल जाता है जब मैं बोलती हूं तो मेरे साथ मारपीट करता है मुझे कपड़ा खाना कुछ भी नहीं देता प्रतिवादी आरोप का खंडन करता है और तुरंत पत्नी कहती है उसकी सास शराब पीकर मारपीट करती है दहेज की मांग करती है केंद्र की फटकार के बाद सास सहित ससुराल वाले मारपीट करते हैं पति मारपीट नहीं करने और दहेज नहीं मांगने की कसम खाता है इस आशय का बांड बनता है और दोनों आपस में मिल जाते हैं।झारखंड राज्य के साहिबगंज जिला के राजमहल का एक पति पत्नी उपस्थित हुए पत्नी बताई कि 5 साल से उसका पति उसे जानवर की तरह पीटता है दीवाल पर सर पटक देता है वह कहीं जाता है तो मुझे घर में ताला बंद कर चला जाता है ससुर मेरे बच्चों को छुपा देता है ऐसा करके मुझे रोते और तरफ से देखकर वह काफी आनंदित होता है पति ने तीन तीन बार फोन छीन लिया है समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष अपनी अपनी गलती को स्वीकार करते हैं और मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं अमर थाना के एक पति पत्नी का मामला घरेलू हिंसा से संबंधित केंद्र में आया समझा-बुझाकर दोनों का घर बसा दिया गया मामला को समझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह जीनत अमान प्रमोद जायसवाल एएसआई शकीला खातून कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *