पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 40 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 परिवारों को समझा-बुझाकर फिर से उनका घर बसा दिया गया |

पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 29 जनवरी को कुल टोटल 40 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 10 परिवारों को समझा-बुझाकर उनके मतभेदों को दूर कर फिर से उनका घर बसा दिया गया सभी मिले पति पत्नी ने परिवार परामर्श के प्रति अपना आभार प्रकट किया तथा केंद्र के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया भवानीपुर थाना अंतर्गत दुर्गापुर के फूलों कुमारी ने रुपौली थाना के लालगंज विजय स्थित अपने पति एवं ससुराल वालों पर पर एक लाख रुपैया दहेज में मांगने का आरोप लगाया प्रतिवादी आरोप का खंडन किया बादिनी यह भी बताई कि जब से बेटी हुआ है तब से ससुराल में उसका मान सम्मान बढ़ गया है और सभी मेरा और मेरी बेटी का ध्यान रखने लगे हैं अभी हमारे पति सोनीपत में रह कर कमाई कर रहे हैं और वहां से कमाई का रुपैया भी भेज रहे लेकिन इसके पहले उसे मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया था फूलों कुमारी की मां अपनी बेटी के भविष्य के लिए हार नहीं मानी और वह बेटी के ससुराल पहुंचकर वहां 10 दिन रह कर अपने समधी को समझा-बुझाकर बेटी को ले जाने के लिए मनाली और केंद्र में पहुंचकर सारी बातें बताई केंद्र से ससुर अपने बहू की विदा की करा कर ले गया पिता ने केंद्र को आश्वासन दिया वह जल्द ही अपने बेटे को बुला लेगा बायसी थाना के ग्वालपाड़ा की ममता देवी ने दोष यादव एवं ससुराल वालों पर या आरोप लगाई कि जब से देखी हुई है तब से ससुराल वालों ने उसका जीना हराम कर रखा है और उसे मारपीट कर घर से भगा दिया है सभी कहते हैं बेटी पैदा किया है तो मायके से दहेज मांग कर लाओ इससे पहले जब प्राथमिक गर्भवती हुई थी तो उस समय चल वालों ने मारपीट कर भगा दिया था पंचायती हुई तब कहीं हुए लोग माने प्रतिवादी पति ने पत्नी द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को झूठा बताया केंद्र के समझाने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो गए डगरूआ थाना किठौर की संजू कुमारी ने अपने पति प्रकाश राज और ससुराल वालों के ऊपर आरोप लगाया कि वह लोग कहते हैं दहेज लाओ ससुराल में रहो नहीं तो चुपचाप से मायके चली जाओ पति आरोप का खंडन करता है पता है अभी बैंक के द्वारा 3000 रुपैया पत्नी को भेजा है पत्नी यह बात को स्वीकार करती है समझाने बुझाने पर दोनों आपस में मिल जाते हैं और केंद्र से ही खुशी खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर जाती है