PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पूर्णिया के सदस्य एसपी से मिले,केंद्र के आदेश का उल्लंघन करने पर युवक पर हुआ मामला दर्ज,होगी कार्रवाई।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के साथ विश्वासघात एवं धोखा करने का दुष्परिणाम कटिहार जिला के एजाज अहमद एवं उनके परिवार वालों को भुगतना पड़ेगा यह आश्वासन आज पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने उनसे मिलने आए परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को दिया ज्ञातव्य है गत शुक्रवार को एजाज अहमद ने हाथ जोड़कर केंद्र के सदस्यों को विश्वास दिलाया था की वह भविष्य में कभी भी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करेगा और ना दहेज की मांग करेगा इस आशयका बांड पत्र बनाया गया था इस पर दोनों पक्षों का हस्ताक्षर लिया गया था लेकिन जिस दिन बीदागी करा कर ले गया उसी दिन ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई यह कह कर कर दी कि हरामजादी पुलिस परिवार में गई थी अब देखते हैं तुमको कौन बचाएगा यह समाचार समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के पश्चात केंद्र के सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति बस यंत्री बबीता चौधरी रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक बादिनी के आवेदन एवं आदेश की प्रति लेकर पूर्णिया एसपी दयाशंकर से मिला और बताया कि केंद्र 15 वर्षों के इतिहास में यह पहली घटना है जिसमें केंद्र के आदेशों की अवहेलना करते हुए पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट किया एजाज के आश्वासन पर केंद्र से बाउंड बनाकर पत्नी को विदा कर दिया गया था जिसमें पति द्वारा यह आश्वासन दिया गया था वह पत्नी को अच्छी तरह से रखेगा मारपीट नहीं करेगा।लेकिन केंद्र से विदा कर ले जाने के बाद ससुराल वाले केंद्र के आदेश की अवहेलना करते हुए नरगिस को बुरी तरह से मारपीट किया जिसके कारण उसकी हालत काफी खराब हो गई है समाचार पत्रों के माध्यम से जब इस बात की जानकारी केंद्र के सदस्यों को मिली तो केंद्र के सदस्यगण पूर्णिया एसपी दयाशंकर से मिला और उन्हें केंद्र के आदेश की प्रति एवं आवेदन के प्रति देते हुए कहा कि केंद्र के साथ धोखाधड़ी करने वाले एजाज अहमद एवं उनके परिवार वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही किया जाए इस संबंध में खजांची हाट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।केंद्र के सदस्यों ने एसपी को बताया कि लड़का कटिहार का रहने वाला है इसलिए कटिहार एसपी से भी इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया जाए एसपी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र के आदेश का उल्लंघन करने वाला निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा उन्होंने कहा केंद्र में बध पत्र बनाने के बाद भी उसने और उसके परिवार वालों ने उसके परिवार वाले विगत 15 वर्ष करता चला रहा है।जिसके कारण न्यायालय में मुकदमों का बोझ भी बहुत हद तक घटा है जिसके कारण इसकी लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है लोग अपनी घरेलू समस्याओं को सुलझाने के लिए पूर्ण आस्था एवं विश्वास के साथ इस केंद्र में आया करते हैं।विगत शुक्रवार को 1 जोड़ी पति पत्नी जो कटिहार जिला के राम पारा टाउन की नरगिस एवं एजाज अहमद का आया जिसने पत्नी की शिकायत थी उसके पति एवं ससुराल वाले दहेज के लिए उसे काफी प्रताड़ित किया करते हैं काफी समझाने बुझाने के बाद नरगिस खातून एवं उसके भाई ने केंद्र से घर बसा देने की अपील की एजाज अहमद ने भी अपनी गलती के लिए शर्मिंदगी महसूस की और केंद्र को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करेगा और जो दहेज की मांग करेगा इस आश्वासन के बाद दोनों पक्ष का का बॉन्ड पत्र बनाया गया दोनों ने अपने-अपने हस्ताक्षर बाउंड पत्र पर बनाया और केंद्र से खुशी-खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान किए।किंतु एजाज अहमद अपनी पत्नी नरगिस को लेकर जब घर पहुंचा तो तू ससुराल वाले यह कह कर हरामजादी पुलिस परिवार में शिकायत करने गई थी अब देखते हैं कौन बचाता है,ससुराल वालों ने मिलकर उसे इतना मारा वह अभी मरणासन्न अवस्था में अपना इलाज करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *