पूर्णिया के भवानीपुर बस स्टैंड में लगी भयंकर आग।

पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर प्रखंड से बड़ी खबर आ रही है। जहां भवानीपुर बस स्टैंड में लगी है भीषण आग।फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अगलगी में 5 दुकान जलकर राख हो गई।मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है,लेकिन खबर मिलने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर से यह आग लगने की बात सामने आ रही है।अभी तक कुल कितना नुकसान हुआ यह अभी पता नहीं चला है।लेकिन 5 दुकानों में भयंकर आग लगी है।इस घटना की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।फिलहाल दमकल की तीन गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह घटना कैसे हुई।