PURNEA

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में 12 हजार 388 लीटर शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का खेल चल रहा है हर जगह छापेमारी हो रही है तथा अवैध धंधा करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना अंतर्गत व्यापारिक नगरी गुलाब बाग दमका चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामकिशोर अग्रवाल के लाल गोदाम के नजदीक भारी मात्रा में शराब का खेप जब्त किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 12338 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब का चोरी छिपे गोरखधंधा चल रहा है। लगातार पुलिस द्वारा इन शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। बंगाल के दालकोला के रास्ते शराब की खेप बिहार में पहुंचाने का खेल तस्करों द्वारा किया जा रहा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस गोरखधंधे में कई सफेदपोश भी शामिल हैं जिनके शह पर लाल जाम पहुंचाने और छलकाने के एवज में तस्करों को मोटी रकम दी जाती है। लिहाजा रूपये के लालच में शराब तस्करी के धंधे को अपनाने को मजबूर हो जाते हैं। माल नहीं पकड़ाया तो मोटी रकम पक्का वर्ना पकड़ाए तो फिर जेल की सलाखों का हवा भी खाना पड़ता है। शराब का गोरखधंधा करनेवाले चार शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के भत खोरा निवासी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह जो कि वर्तमान में लाल गोदाम के केयरटेकर हैं सदर थाना गुलाब बाग आईना महल निवासी पंचानंद झा के पुत्र जीवन कुमार, समस्तीपुर जिले के निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र यशवंत कुमार सिंह और सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र अविनाश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि दालकोला के कुख्यात शराब तस्कर मोहम्मद मुर्शीद के द्वारा शराब की बड़ी खेप को पहुंचाए गया था सब ही शराब तस्करों के खिलाफ बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *