पूर्णिया जिलापदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज एवं जीएनएम स्कूल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।

पूर्णिया जिले में अब मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।500 बेड के इस अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी सुविधा मिलेगी।साल 2019 के अप्रैल महीने से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है,जो 2022 तक चलेगा।इसमें केंद्र और राज्य दोनों की तरफ से राशि आवंटित की गई है।जानकारी के अनुसार नौ ऑपरेशन थियेटर भी बनाया जा रहा है।इसके साथ साथ आवासीय घर भी बनाया जा रहा है।जिसमें डाक्टर और मरीज के परिजनों को रहने की सुविधा मिलेगी।इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सदर अस्पताल में बन रहे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया।साथ ही निर्माण कराने वाले अभियंता से विचार विमर्श किया।जिलापदाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में कोई कोताही एवं लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। निर्धारित समय तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूर्ण करने का आदेश दिया।डीएम ने बताया कि अप्रैल 2022 तक पूर्ण रूप से मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा।