PURNEA

बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री पहुँचे पूर्णिया।जानिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने क्या कहा?

बिहार सरकार के मंत्री राज्य भ्रमण के क्रम में किसानों से मिल कर उनके जरूरत और परेशानियों की जानकारी ले रही है।ताकि समस्याओं का समाधान कर सूबे के मत्स्य पालकों व किसानों के लिए लाभकारी योजनाएं बनाकर धरातल पर उतारा जा सके।इसी क्रम में सर्किट हाउस में जिला भ्रमण के दौरान पूर्णिया पहुंचे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी।उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहला लक्ष्य पशुपालक एवं मत्स्यपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना होगा,मेरी कार्य की शैली बिल्कुल स्पष्ट व लक्ष्योन्मुखी होगी।उन्होंने कहा कि मेरे मंत्रीत्व काल में सभी पशुपालकों तक मत्स्यपालकों के विकास का कार्य इस तरह से किया जाएगा,ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर लाभुकों को पारदर्शी तरीके से मिल सके मछुआरा बन्धुओं को मछली उत्पादों का विपणन का साधन मुहैया कराया जाएगा,ताकि उन्हें सही मूल्य मिल सके।इसी तरह पशुपालकों के लिए चल रही योजनाओं का कर्यान्वयन भी किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ सीधे पशुपालकों तक पहुंचे।उन्होने यह भी कहा कि राज्य द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु मछुआरों के लिए स्वीकृत मछुआ आवास को तीन माह के अन्दर पूर्ण कराना,सभी सरकारी तालाबों/जलकरों को अतिक्रमण मुक्त मिशन-मोड में कराना,राज्य के सभी तालाबों/जलकरों का बीमा कराना,राज्य में अवस्थित रेलवे,शिक्षा,स्वास्थ्य,जल संसाधन विभाग एवं अन्य सभी विभागों में अवस्थितजलकरों/तालाबों का स्थानान्तरण मत्स्य विभाग में कराना और राज्य स्तर पर मत्स्य/पशुपालन/डेयरी के कोषांग का गठन कराना प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *