PURNEA

पूर्णिया जिले में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से होगी टीकाकरण की शुरुआत।

टीकाकरण अभियान के पहले चरण में को-विन पोर्टल पर दर्ज सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है।इसकी तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को एक अहम् बैठक हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए टीकाकरण सत्र का चयन हो चुका है।इन सत्रों में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी।इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है।बैठक में टीकाकरण के समय सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूर्व में निर्गत दिशा- निर्देशों का अनुपालन एवं सत्र स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।बैठक में डीडीसी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, डीएसपी, सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, एसीएमओ डॉ. एस के वर्मा, डीआईओ सुभाष चन्द्र पासवान, डीपीएम (चिकित्सा) ब्रजेश कुमार सिंह, आईसीडीएसडीपीओ शोभा सिन्हा के साथ ही यूनीसेफ, केयर, डब्लूएचओ, यूएनडीपी आदि के सदस्य भी उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए पूरे पूर्णिया जिला में 09 सत्र स्थल लिए चिह्नित किए गए हैं।जिसमें सदर अस्पताल, पूर्णिया, अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी , कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भवानीपुर एवं कसबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ एवं डगरुआ और रेफरल अस्पताल धमदाहा एवं रुपौली शामिल हैं इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल के रूप मैक्स-7 को भी टीकाकरण स्थल के लिए चयनित किया गया है। इन स्थलों पर कोविन पोर्टल पर दर्ज स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।पूर्णिया में कुल 13 हजार 894 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा कोविन पोर्टल पर दर्ज है। सभी कर्मियों को चयनित स्थलों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीके लगाए जाएंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि आमलोगों को अगले सत्र में उनके नजदीकी निर्वाचन बूथ पर ही टीका दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *