पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।जलालगढ़ थाना अंतर्गत घटित रोड डकैती कांड का महज 12 घंटे में किया गया सफल उदभेदन।
चार (04) कुख्यात अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार।गिरफ्तारी- :(1) कारू चौधरी पिता-स्व0 हरीश चौधरी साकिन- बैसा सिहमा वार्ड नंबर 2 थाना -जलालगढ़ जिला-पूर्णिया(2) सोनू चौधरी पिता-शंभू चौधरी साकिन-बैसा सिहमा थाना-जलालगढ़ जिला-पूर्णिया (3)पप्पू उर्फ अमन यादव पिता-संजय यादव साकिन-बैसा सिहमा थाना-जलालगढ़ जिला- पूर्णिया(4)राजीव चौधरी पिता- छेदी चौधरी साकिन-बैसा सिहमा थाना-जलालगढ़ जिला- पूर्णिया,प्राथमिकी:-जलालगढ़ थाना कांड संख्या-201/21 दिनांक-24-12-21 धारा -395 भा0द0वि0 बरामदगी:-घटना में लूटे गए कंटेनर ट्रक रजि0 न0-HR 55AB 3650 मैं लोड डिलीवरी लिमिटेड कंपनी ऑनलाइन कुरियर का जिसका कीमत करीब 2200000/-रुपया का सामान कांड की संक्षिप्त विवरणी:-दिनांक-23-12-21 को वादी/चालक अपना कंटेनर लेकर गुवाहाटी से दालकोला के रास्ते गुड़गांव दिल्ली जा रहे थे। इसी क्रम में समय 11:45 बजे रात्रि में वैसा के पास चार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा वादी का कंटेनर को रोककर चालक को हथियार का भय दिखाकर गाड़ी से चालक को उतारकर अपने गाड़ी बोलेरो /सुमो में बैठा लिया तथा नरेश यादव को कंटेनर में ही रहने दिया तत्पश्चात दो अभियुक्तों द्वारा कंटेनर को वैसा गैस पाइप लाइन के पास वादी को उतारकर हाथ पैर एवं आंख बांध दिया।उसके बाद गाड़ी कहां लेकर चला गया पता नहीं चला तथा सुबह करीब 4:00 बजे अररिया एवं एवं रानीगंज के बीच कंटेनर खाली कर कंटेनर सहित दोनों को छोड़ दिया गया।जिस के संबंध में वादी द्वारा जलालगढ़ थाना कांड संख्या -201/21 दिनांक-24-12-21 धारा -395 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर(भा0पु0से0) के द्वारा लूटे गए सामानों की बरामदगी एवं कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसके सदस्य निम्न वत है :-1.परि0 पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता,2.पु0अ0नि0 अमित कुमार थानाध्यक्ष कसबा,3.पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा,4.पु0अ0नि0 मुकेश कुमार मंडल कस्बा थाना,5.पु0अ0नि0 मधुरेंद्र किशोर थानाध्यक्ष सदर,6.स0अ0नि0 नवीन कुमार जलालगढ़ थाना,7.स0अ0नि0 रमेश पासवान जलालगढ़ थाना,8.स0अ0नि0 संजय पासवान जलालगढ़ थाना,9.पु0अ0नि0 पंकज आनंद तकनीकी शाखा प्रभारी,10.पु0अ0नि0 शशिकांत सिंह जलालगढ़ थाना,11.स0अ0नि0 अशोक राम जलालगढ़ थाना
- सिपाही रोहित कुमार
- सिपाही सरोज कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर कांड में शामिल 8-9 अपराध कर्मियों में से एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके निशानदेही पर अन्य तीन अपराध कर्मियों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अपराध कर्मी के ही निशानदेही पर बैठा सीमा पर स्थित गैस पाइपलाइन गोदाम से गैस पाइप में घुसा कर रखे गए सभी डेलीवेरी लिमिटेड कंपनी ऑनलाइन कुरियर का सभी सामान को गैस पाइप लाइन के अंदर से निकालकर बरामद किया गया।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।