PURNEA

मनीषा सिंह के हत्यारे की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु हिन्दू जागरण मंच का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला।

आज मनीषा सिंह के हत्यारे की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मुकुन्द के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और एक ग्यापन भी सौंपा।शिष्टमंडल में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत महा मंत्री समरेन्द्र भारद्वाज, पूर्णिया जिला उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता,युवा वाहिनी जिला संयोजक शुभ्रांशु सिंहा ,जिला सम्पर्क प्रमुख सुमित सिंह राजपूत, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रांत महामंत्री समरेन्द्र भारद्वाज ने मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 657/2021 दिनांक 06-12-21 जिसमें मनीषा सिंह की हत्या हुई थी,आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।मामला दर्ज होने के 10 दिन बाद 164 का बयान दर्ज कराना ,वह भी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं एवं मिडिया के दवाब के बाद यह दर्शाता है की पुलिस इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है।7 वर्ष की बच्ची जो मृत्तिका की एकमात्र पुत्री है घटना के तुरंत बाद एक ईलेक्टानिक मिडिया को जो बयान दी और फिर 10 दिन बाद जो बयान 164 के तहत जो बयान दी उसमें कुछ अंतर है।7वर्ष की बच्ची से यह उम्मीद करना कि 10 दिन भी अक्षरसह वही बयान दे व्यर्थ है।फिर भी उसके बयान से हत्या के मुख्य आरोपी का नाम स्पष्ट है।अब सवाल यह उठता है कि सबकुछ स्पष्ट होने के बाद भी अबतक गिरफ्तारी क्यों नहीं?हलांकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हत्यारा शम्स पुलिस की रडार पर है और उसकी गिरफ्तारी शीघ्र होगी।हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने कहा कि चूंकि मृत्तिका का कोई भी सगा सम्बंधी आगे नहीं आ रहा है,इसलिए हत्यारे को सजा दिलवाने का काम हमारी संस्था ही करेगी।हिन्दू जागरण मंच के युवा वाहिनी जिला संयोजक शुभ्रांशु सिन्हा ने कहा कि पुलिस अगर सही ढंग से अनुसंधान करे तो यह लव -जिहाद का भी मामला भी हो सकता है।हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मुकुन्द एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो हमलोग संविधान के तहत उग्र आन्दोलन को विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *