PURNEA

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की अच्छी पहल,वर्षो से बिछड़े चार जोड़ी दंपति को फिर से बसाया।

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 9 जुलाई को कुल 22 मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें बरसों से बिछड़े हुए 4 जोड़ी पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बसा दिया।5 मामलों में समझाने बुझाने के बाद भी जब उभय पक्ष अपनी जिद पर अड़े रहे तो उन्हें थाना अथवा न्यायालय से अपने मामले के सुलझा लेने का सुझाव दिया गया।मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला,सदस्य स्वाति वैश्ययंत्री,दिलीप कुमार दीपक,रविंद्र शाह,जीनत रहमान कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।कस्बा थाना के पकड़िया बस्ती रीना खातून अपने पति शमशेर पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाती है तथा कहा कि उसकी बहन जो दूर रहती है उसे बुलाकर मार खिलाती है।यहां तक कि मेरा भैसूर मेरे साथ मारपीट करता है और कहता है उसको मार कर फेंक दो।पति केंद्र के समक्ष स्वीकार किया कि एक बार गुस्से में अपनी अपनी पत्नी एक थप्पड़ मारा है बाकी सारी बातें झूठ बोलती है।थप्पड़ मारने के बाद वह भागकर मायके चली गई।समझाने बुझाने के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी केंद्र से अपने घर के लिए विदा हो गए।शीला देवी ने अपनी पति वैजनाथ पंडित पर आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है वह बैंक से ₹400000 लेकर किराना का दुकान खोली थी।15 वर्ष पहले पति ने दुकान बंद करवा दिया। वही पति आरोप का खंडन करते हुए कहता है कि पत्नी रोज रात में सत्संग के बहाने घर से निकल जाती है,और 10 -11 बजे रात को आती है।पत्नी कही मैं तो सत्संगी हूं लेकिन मेरा पति मांस मछली शराब पीता है।मेरा या मेरे बच्चों का भरण पोषण नहीं करता है।पति कहा”न पत्नी बात करती है,ना बेटी बात करती है और ना बेटा बात करता है।”मैं किस का भरण पोषण करूं।समझाने बुझाने पर बाउंड बनाकर बना कर दोनों मिल जाते है।नगर थाना के वन विभाग निवासी बीवी रुखसार अपने पति बबलू खान पर आरोप लगाई की प्रेम करने के बाद मेरा प्रेमी उसके साथ शादी किया।बाद में बिना तलाक दिए हुए दूसरी शादी कर लिया।लड़के ने शादी के बाद स्वीकार की और कहां की बीवी के गुस्सा दिलाने पर उसमें दूसरा शादी कर लिया। वही बीवी कहती है कि जब वह मुझे तलाक दे दिया तो मैं उसके साथ नहीं जाऊंगी।केंद्र ने सुझाव दिया कि वह थाना अथवा न्यायालय की शरण ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *