PURNEA

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की गूंज पहुंची सऊदी अरब तक।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के गूंज सऊदी अरब तक पहुंची। दरअसल मामला यह है कि समस्तीपुर का एक युवक जो सऊदी अरब में काम करता है उसकी शादी पूर्णिया शहर की एक लड़की के साथ हुई थी शादी के बाद उसे वह सऊदी अरब ले गया जहां उसके साथ की मारपीट और गाली गलौज किया जाने लगा लड़की ने पुलिस अधीक्षक दया शंकर प्रसाद के यहां अपनी पीड़ा का बखान करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक ने से पारिवारिक मामला समझ कर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया केंद्र की नोटिस इसके पश्चात दोनों पति पत्नी केंद्र में उपस्थित हुए जहां पत्नी द्वारा आरोप लगाया गया उसके पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते हैं इतना कहना था कि पति भड़क उठा उसने कहा इसके इसके अब्बा जान ने एक रुपए भी दहेज में नहीं दिया दो लोग खिलाने की औकात नहीं है और दहेज की बात करते हैं शांत कराने के बाद दोनों शांत हुए आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमा तत्पश्चात पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के जू ड़ी के सदस्यों द्वारा कि समझाया बुझाया गया पत्नी से जब दहेज के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया एक पति ने कभी दहेज नहीं मांगा है बल्कि उसने यह भी कहा उसके पति का एक दूसरी औरत के साथ नाजायज रिश्ता है जिसका विरोध करने पर वह मुझे प्रताड़ित किया करते हैं पति द्वारा इस आरोप का खंडन किया गया अंततः केंद्र के सदस्य दोनों को मिलाने में कामयाब हुए उसी प्रकार एक दूसरा मामला पूर्णिया शहर के भट्ठा बाजार का इस केंद्र के सामने आया जिसमें एक भैसुर पर यह आरोप लगाया गया वह उसके घर को अपने कब्जे में कर लिया है तथा मारपीट करके दोनों मियां बीवी को घर से भगा दिया है ।केंद्र के समझाने पर दोनों में समझौता हुआ फिर घर वापस मिल मिल गया साथ ही यह तय हुआ की भैसूर घर में एक बिजली का बल्ब एक पंखा लगा देगा बदले में उसे डेढ़ सौ रुपया प्रत्येक महीना मिला करेगा इसमें भी समझौता हो गया और सही खुशी खुशी अपने अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *