PURNEA

पूर्णिया में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की हुई शुरुआत,डीएम ने किया उद्घाटन।

जिले के समाहरणालय परिसर स्थित एनआईसी भवन में पहला प्रीपेड मीटर लगाया गया।जिला पदाधिकारी ने इसका शुभारंभ किया।बिजली चोरी रोकने तथा ऊर्जा की बचत को लेकर विद्युत विभाग ने नया प्लान बनाया है जिसके तहत विद्युत प्रीपेड मीटर घरों में लगाया जाएगा।भारत सरकार की आईपीडीएस यानी इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम योजना के तहत मीटर लगाया जा रहा है इसके लिए फ्रांस की ईडीएफ कंपनी से अनुबंध किया गया। तकनीक से जुड़ा सारा काम इस कंपनी के द्वारा किया जाना है। विद्युत उपभोक्ताओं को मीटर में प्रतिदिन उर्जा खपत, राशि की जानकारी और रिचार्ज के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप डाउनलोड करना होगा।इसके उपरांत बिजली उपभोक्ताओं को अपना कंज्यूमर नंबर,मोबाइल नंबर ईमेल आईडी डाल कर इसे रजिस्टर करना होगा।प्रीपेड मीटर लगने के बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर मीटर रिचार्ज करने का एस एम एस भेजा जाएगा जिसके माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।पहले रिचार्ज के लिए ग्राहकों को 3 दिन का वक्त मिलेगा। इस दौरान मीटर रिचार्ज नहीं करने पर बिजली स्वयं कट जाएगी। जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से ग्राहक अपना विद्युत खपत खर्च देख सकते हैं।इसके अलावा कितना आपके मीटर में कितनी राशि बची है यह भी आप देख सकते हैं।घर बैठे मीटर रिचार्ज करने की सुविधा दी जा रही है।इस से बेवजह के भागदौड़ से छुटकारा मिल जाएगा।डीएम ने कहा कि यह एक पारदर्शी तरीका है लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा।विद्युत अधीक्षण अभियंता स्वामी शरण प्रसाद ने कहा कि उत्तर बिहार के 72 शहरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत हो रही है। जिसमें पूर्णिया भी शामिल है। शहरी क्षेत्रों में मीटर लगने से घर बैठे कंजूमर अपनी उर्जा खपत को देख सकते हैं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रीपेड मीटर लगाने की योजना पर बात चल रही है।विद्युत अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने बताया की इससे विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा होगा।काफी दिनों से ग्राहकों की मांग थी कि इस तरह की सुविधा मिले।उन्होंने कहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाने से गलत बिल की शिकायत से लोगों को निजात मिलेगा और अपनी सुविधा के मुताबिक बिल का भुगतान घर बैठे कर पाएंगे।उन्होंने कहा ऊर्जा की बचत हमारी पहली प्राथमिकता है आम लोगों से अपने बिजली उपकरण को बेवजह चलाकर ना छोड़ने की अपील की। विद्युत विभाग की तरफ से प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लगाने में आमलोगों से सहयोग की अपील की गई है।मीटर से संबंधित किसी भी शिकायत के लिये 8102721830/8825259186 पर डॉयल कर अपनी समस्या से अवगत कराएं।अन्य माध्यमों मसलन पेटीएम, बीबीपीएस से भी रिचार्ज कर सकते हैं। परेशानी होने पर संबंधित एजेंसी के एजेंट के नंबर 6262642222 पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *