PURNEA

पूर्णिया जिले में पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ हुई सरस्वती पूजा, लोगों में दिखा उत्साह और उल्लास।

पूर्णिया शहर के विभिन्न संस्थाओं में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।बसंत पंचमी के मौके पर छात्र छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विद्या की देवी मां शारदे की आराधना की।शहर के सिपाही टोला चूनापुर रोड,बक्सा घाट रोड समेत कई शिक्षण संस्थान समेत अन्य मोहल्ले में भी धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।खासकर सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति कौशिक नगर के सदस्यों द्वारा शाम की आरती के समय 11 हजार दीप प्रज्वलित की गई,एवं महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राएं,महिलाएं,बच्चे एवं अनेकों लोग अलग अलग परिधान में पूजा करने के लिए पहुंचे थे।विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित लोगों एवं छात्राओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से होती है।मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है।जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।उन्होंने यह भी कहा की कोरोना के बाद सब एक साथ एक जगह पर एकत्र होकर पूजा में सम्मिलित हुए हैं,जिससे माहौल काफी अच्छा लग रहा है,और पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *