पूर्णिया में शराब तस्करी में जब्त वाहनों का उत्पात विभाग के द्वारा मधनिषेध अभियान के तहत किया गया नीलामी।
पूर्णिया उत्पाद विभाग के द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में कुल 122 वाहनों का नीलामी किया गया।पूर्णिया उत्पाद विभाग अधीक्षक दीनबंधु ने जप्त वाहनों की नीलामी को लेकर बताया कि मधनिषेध अभियान के तहत जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में स्टॉल लगाये गए थे।नीलामी को लेकर पूर्व में ही खबरों के माध्यम से लोगो को जानकारी दी गई थी।जिसके संदर्भ में लोगों की ओर से जप्त वाहनों की खरीदारी को लेकर लगभग एक हजार आवेदन भी डाले गए।उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि अब तक कुल 122 वाहनों की नीलामी सम्भव हो पाई है. जिसमे वाहनों की नीलामी से कुल ग्यारह लाख रुपये सरकार को राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ है।वही अधीक्षक ने कहा कि अभी भी कुछ छोटे बड़े वाहन बचे हैं,उसका अगले निर्धारित तिथि को नीलामी की जायेगी।