NATIONAL

रेलवे रिक्रूटमट बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी फेज 2 सीबीटी परीक्षा की तारीख जल्द हो सकती है जारी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा की तारीख, शिफ्ट से जुड़ा अहम नोटिफिकेशन कल यानी कि 6, जनवरी 2021 को या फिर उससे पहले जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में वे उम्मीदवार ध्यान दें कि, जिन्हें अभी तक परीक्षा की तारीखें और सिटी अलॉट नहीं की गई हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रीजनल वेबसाइटों पर अपडेट चेक करते रहें। इससे समय रहते उन्हें परीक्षा की तारीख, सेंटर सहित अन्य जानकारियों के बारे में मालूम पड़ सके।बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा (CBT-1) 16 जनवरी से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी।
इस परीक्षा में करीब देश भर से करीब 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा से जुड़ी सहित पूरी डिटेल रजिस्टर्ड मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी।इसलिए उम्मीदवार यहां से चेक कर सकते हैं।उम्मीदवार ध्यान दें कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थी 12 जनवरी, 2021 से रीजनल वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।वहीं 17 जनवरी को होने वाली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 जनवरी, 2021 से उपलब्ध कराए जाएंगे।वहीं फेज 1 की परीक्षा फिलहाल चल रही है। यह परीक्षा 13 जनवरी, 2021 को खत्म होगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार अब तक पेपर मध्यम रहा है।गौरतलब है कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए देशभर से 1.25 करोड़ युवाओं ने अप्लाई किया था।वहीं इस एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के जरिए 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *